न्यायिक प्रक्रिया तथा बिधिक शिक्षा के लिए सर्वांगीण विकासलिए बिधि महाविद्यालय की भूमिका अमूल्य होती है उत्कृष्ट बिधिक कर्मी के निर्माण में प्रशिक्षण की भूमिका भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है अतः राष्ट्रीय न्यायिक शिक्षा नीति के आलोक में BAR CONCIL OF INDIA NEW DELHI के निर्देशानुसार L.L.B (3)वर्षीय पाठ्यक्रम तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम L.L.M (2) वर्षीयकी रूपरेखा तैयार की गई है जिसे मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा संचालित किया जाता है