स्वामी नीलकंठ बिधि महाविद्यालय स्वामी नीलकंठ शिक्षा समिति तथा स्वामी नीलकंठ जन कल्याणकारी न्यास के सयुंक्त तत्वाधान सह संरक्षणमें संचालित एक लोक कल्याण कारी बिधि शैक्षणिक संस्थान हैं, परमपूज्य श्री श्री 1008 स्वामी नीलकंठ जी महाराज की इच्छा थी की मैहर क्षेत्र, जो शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है| वहाँ के बच्चों का समुचित बिधिक शेक्षणिक विकास हो और वे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें तथा न्यायिक प्रक्रिया को जन शुलभ बनाया जा सके अत: उनकी इच्छा को उनके उत्तराधिकारी संत श्री वम महादेव दास जी ने वर्ष 2005 में स्वामी नीलकंठ बिधि महाविद्यालय संस्थान की स्थापना की यह महाविद्यालय मैहर क्षेत्र का एक मात्र बिधि महाविद्यालय (LAW COLLEGE) है|